क्राइम दुर्घटना
सड़क हादसे में 6 वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
सड़क हादसे में 6 वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
गौड़ की आवाज जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 वर्षीय मासूम प्रिया उर्फ प्रज्ञा की जान चली गई। यह घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है, जब प्रिया अपने घर के पास सड़क किनारे खेल रही थी।एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने प्रिया को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन तुरंत प्रिया को बिरसिंहपुर स्थित सौ बेड संयुक्त अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में गति सीमा को सख्ती से लागू करने और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है।