
गौड़ की आवाज पुष्पनगर से मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अबुल खैर सेख के निधन से पत्रकारों मे शोक की लहर। एक ऊर्दू समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार नियाउज गांव निवासी अबुल खैर का लम्बी बीमारी के बाद लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में बुधवार को निधन हो गया। लखनऊ से उनका शव उनके पैतृक गांव नियाउज लाया गया जहां बुधवार देर शाम उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को पुष्पनगर में अपरान्ह एक शोक सभा कर गतात्मा की शांती के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई कि ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे। इस अवसर पर पृथ्वीराज सिंह, बृजभान विश्वकर्मा, दुर्गेश मिश्र,अनुराग सिंह,शिवम सिंह, मोहम्मद सफदर खान,मोहम्मद असलम,शाहिल आजमी, रोहित गुप्ता आदि उपस्थित थे।