मुरैना कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर उप चुनाव की तैयारियों को लेकर विजयपुर , विधानसभा के कराहल पहुंचे
मुरैना कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर उप चुनाव की तैयारियों को लेकर विजयपुर , विधानसभा के कराहल पहुंचे

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेन्यूज रिपोर्टर पूजा राठौर से चर्चा कर दिनेश गुर्जर ने कहा में कराहल की जनता से पूछना चाहता हूंकी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2007 में कराहल को नगर पंचायत बनाने की घोषणा कर चुके थे लेकिन आज समय तक कराहल को नगर पंचायत का दर्जा नही दिया गया हैदिनेश गुर्जर ने कहा में विजयपुर कराहल की जनता के पैर छूकर आग्रह करता हूं कि आप सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बातो में नही आनादिनेश गुर्जर ने कहा ये सातिर लुटेरे है कब आयेंगे कब आप पर अटैक करके चले जायेंगे आपको पता भी नहीं चलेगाभाजपा वाले सरकारी संपत्ति बेचने का काम कर रहे हैं,अगर ये लोग बाकई में घोषणा कर रहे है तो आचार संहिता लगने से पहले इन घोषणाओं पर काम शुरू करेदिनेश गुर्जर ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को आम जन की समस्यायो से कोई मतलब नही हैउनका ध्यान सिर्फ अवैध कारोबार पर है ,,