पानी प्रकृति की देन है इसको बर्बाद ना करें सौरभ मिश्र
पानी प्रकृति की देन है इसको बर्बाद ना करें सौरभ मिश्र

गौड़ की आवाज संवाद
कूरेभार।सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा कटका खानपुर बाजार में नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने किया । जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी संस्था के राजकुमार गौतम को दी गई है ।इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने बताया कीसंसार में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। गर्मी के मौसम में यहां से निकलने वाले राहगीरों को ठंडा पानी मिलेगा ।जल ही जीवन है किसी के लिए पानी की व्यवस्था करना नेक कार्य है जो हर व्यक्ति को करना चाहिए इसके साथ पानी प्रकृति की देन है इसको बर्बाद ना करें अन्य देशों की तरह पानी के महत्व की सीख के लेनी चाहिए ।संस्था के राजकुमार गौतम ने कहा कि मैं सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा करता हूं।पानी और वृक्ष जीवन के अंग है इसको बर्बाद ना करें जीवन जीना है तो पानी को बचाएं और वृक्ष लगाएं।इस मौके पर बैजनाथ साहू, फूलचंद गौड़ ,मनोज कुमार गौड़, केसरी प्रसाद मिश्रा, दिनेश ,सुरेश साहू , रवि अग्रहरि मौजूद रहे ।