निर्भीक, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन की तैयारियां जारी मतदान केन्द्रों पर रहेगी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
निर्भीक, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन की तैयारियां जारी मतदान केन्द्रों पर रहेगी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेश्योपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 विजयपुर में 13 नवंबर को उप निर्वाचन के तहत मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। निर्भीक, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तथा पारदर्शितापूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करते हुए सभी उपाय सुनिश्चित किये जा रहे है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में फ्री एण्ड फेयर चुनाव के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है, वही मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 37 सेक्टर अधिकारियों के अलावा 7 अतिरिक्त सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किये गये है। इसके साथ ही पुलिस सेक्टर अधिकारी भी बनाये गये है। मतदान दलों के प्रशिक्षण के साथ ही राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईव्हीएम मशीनो के कमिशनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 12 नवंबर को कडी सुरक्षा के साथ मतदान दलो को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जायेगा, जिन वाहनो से मतदान दल रवाना होगे, उन्हें जीपीएस सिस्टम से लैस किया जा रहा है। इसके साथ ही सेक्टर और पुलिस सेक्टर अधिकारियों के वाहनो में भी जीपीएस लगाये जायेगे, इन वाहनो की ट्रेकिंग के लिए कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल कमांड सेंटर बनाया गया है। इन पर 24 घंटे निगरानी रखी जायेगी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर आर्म्ड फोर्सेस के हाफ सेक्शन तैनात किये जायेगे। जिले को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की 5 कंपनियां मिल रही है। इसी प्रकार एसएएफ और पुलिस बल के जवान भी पर्याप्त संख्या में जिले को उपलब्ध हो रहे है, जिनकी तैनाती मतदान केन्द्रों पर की जायेगी। सेक्टर अधिकारियों के साथ ही क्यूआरटी टीमें बनाई जायेगी और 74 पुलिस मोबाइल भी पोल-डे से पूर्व सक्रिय रहेगे। उन्होने बताया कि इसके अलावा मतदान केन्द्रों को कैमरो से लेस किया जा रहा है, जिसकी हर गतिविधि वेबकास्टिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष स्थित कन्ट्रोलरूम की लगी स्क्रीनो पर लाइव रहेगी। उन्होने कहा कि कम्युनीकेशन टीम के माध्यम से भी पीठासीन अधिकारी हरपल जिला मुख्यालय के संपर्क में रहेगे। कम्युनीकेशन टीम एनआईसी कक्ष से ऑपरेट करेंगी, वेबकास्टिंग और कम्युनीकेशन के लिए 33-33 टीमों को लगाया गया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कन्याल ने कहा कि सभी मतदान दलो को मतदान के उपरांत रात्रि 11 बजे तक मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में पहुंचना सुनिश्चित किया जा रहा है। अंर्तराज्यीय एवं अंर्तजिला सीमा पर 9 एसएसटी नाके बनाये गये है, इन चैकपोस्ट पर 24 घंटे टीमें कार्यरत है, मतदान से पूर्व सभी सीमाओं को सील कर दिया जायेगा, इन चैक पोस्ट पर अभी तक 10 लाख रूपये के लगभग नकदी जब्त की जा चुकी है। चंबल क्षेत्र के गांव में स्थित नदी घाटो पर भी पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी, इसके साथ ही नकदी, शराब, उपहार वितरण आदि अवांछित गतिविधियों पर तत्काल कार्यवाही के लिए 7 उडनदस्ते सक्रिय है।कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि असामाजिक तत्वो के खिलाफ लगातार बांउडओवर एवं जिलाबदर की कार्यवाही की जा रही है, अभी तक 14 आरोपियों को जिलाबदर किया गया है तथा 17 आरोपियों को थानो में हाजरी देने के लिए पाबंद करने की कार्यवाही की गई है।