राष्ट्रीय खबरें

हुल्लपुर, इकलोद एवं पार्वती बडौदा में निकली जागरूकता रैली

हुल्लपुर, इकलोद एवं पार्वती बडौदा में निकली जागरूकता रैली

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्योपुर द्वारा ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय विजयपुर के सहयोग से नशामुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।एसडीओपी विजयपुर राघवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा आज बजरंग कॉलोनी विजयपुर से नशामुक्त भारत अभियान की शुरूआत की गई। नशामुक्ति को लेकर निकाली जा रही यह यात्रा आज विजयपुर से शुरू होकर हुल्लपुर, इकलोद, पार्वती बडौदा होते हुए बेनीपुरा पहुंची।नशा मुक्ति अभियान प्रभारी ब्रह्माकुमारी शशि बहन ने बताया कि अभियान के तहत ब्रह्मा कुमारीज की मेडिकल विंग के सदस्यों द्वारा ग्रामो में ग्रामीणों के साथ मिलकर रैली निकालकर नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता का संदेश दिया। विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। आंगनबाड़ी की माता बहनों को, परिवार को नशे से मुक्त रखने के लिए तथा नशे से होने वाली बीमारियों व दुष्परिणाम से अवगत कराया गया, अभियान के सदस्यों ने मेडिटेशन एवं आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से अपने मन को मजबूत करने के साथ-साथ बुराइयों से दूर रहने के प्रति शपथ दिलाई। ग्रामीण क्षेत्र में अभियान के नारों व नशा मुक्ति के गीतों के माध्यम से जन जागरण किया जा रहा है। नशा मुक्ति अभियान यात्रियों का ग्रामीणों ने जगह-जगह पर स्वागत किया, साथ ही जिला प्रशासन व ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा निकाले गए इस अभियान की सराहना की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button