प्रेक्षक द्वय ने लिया कमिशनिंग प्रक्रिया का जायजा
प्रेक्षक द्वय ने लिया कमिशनिंग प्रक्रिया का जायजा

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेभारत निर्वाचन आयोग द्वारा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक संजीव गडकर एवं पुलिस प्रेक्षक विवेकानंद शर्मा द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में ईव्हीएम मशीनो की कमिशनिंग प्रक्रिया का जायजा लिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल, रिटर्निग आफिसर विजयपुर मनोज गढवाल, तहसीलदार प्रेमलता पाल, रवीश भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक संजीव गडकर, पुलिस प्रेक्षक विवेकानंद शर्मा एवं कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस अवसर पर बैलेट यूनिट पर अभ्यर्थियों के मतपत्र लगाये जाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया गया तथा कार्य के संबंध में रिटर्निग आफिसर से जानकारी ली गई। उल्लेखनीय है कि शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ताओ की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीनो की कमिशनिंग प्रक्रिया संचालित है।