उत्तर प्रदेश

जनपद देवरिया में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पांचवें दिन 22 ग्राम के 40 स्थलों से हटा अतिक्रमण

गौंड कि आवाज संवाददाता

जनपद देवरिया में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पांचवें दिन 22 ग्राम के 40 स्थलों से हटा अतिक्रमण

गौंड कि आवाज संवाददाता

देवरिया,जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के पांचवें दिन कुल 22 ग्राम से 40 स्थलों को कब्जा मुक्त कराया गया। अब तक 191 स्थल अतिक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभियान के अंतर्गत आज रुद्रपुर तहसील के चार ग्रामों में दस, भाटपार रानी तहसील के सात ग्रामों में ग्यारह, बरहज के तीन ग्रामों में सात, सलेमपुर के पांच ग्रामों में छह तथा सदर तहसील के तीन ग्रामों में छह स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया

रुद्रपुर के ग्राम जोगिया में प्राथमिक विद्यालय के पास से अतिक्रमण हटाया गया। इसी गांव में चक मार्ग गाटा संख्या 21 तथा आराजी संख्या 218 से अवैध कब्जे को भी हटाया गया। पिंडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाले चक मार्ग से कब्जा हटा दिया गया। इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने में लोगों को सहूलियत होगी। भाटपाररानी के ग्राम मदनचक तप्पा हवेली में तथा सदर तहसील के धर्मचौरा में चकमार्ग से हुए अतिक्रमण को हटाया गया तथा उसका सीमांकन किया गया। इससे लगभग चार हजार की आबादी को सीधा फायदा होगा

सलेमपुर के राजस्व ग्राम पुरैना में चक मार्ग गाटा संख्या 240 से अतिक्रमण को खाली कराया गया। यह चकमार्ग पुरैना, जमुआ, जमई, पातालपुर, कोल्हुआ इत्यादि को देवरिया-सलेमपुर बाईपास सीधा जोड़ देगा। ग्रामीणों ने बताया कि गत 70 वर्ष से इस पर अवैध कब्जा था। खाली कराई गई भूमि को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया है तथा निर्देशित किया गया है कि कार्ययोजना के अनुसार ही कार्य करे।

ग्राम देवरिया उर्फ शामपुर में चकमार्ग का सीमांकन कराया गया। रुद्रपुर के ग्राम सभा चकरवा गाटा संख्या 294 में हुए अतिक्रमण को भी हटाया गया। ग्राम कुरमौटा घुरी में चकमार्ग व खाद के गड्ढे से अतिक्रमण हटाया गया। ग्राम परसिया छितनी सिंह, पिपरा सरवन, डुमरी, सोहनपुर, शीतल मांझा, मदनचक तप्पा हवेली, टड़वा तप्पा गौतमा सहित विभिन्न गांव में अतिक्रमण हटाने का अभियान संचालित हुआ।
अतिक्रमण हटने से टंडवा ग्राम पंचायत के 2000 लोगों को फौरी लाभ होगा ग्रामीण लेखपाल कांगों ध्रुव कुशवाहा और ग्राम प्रधान की तारीफ कर रहे थे।मौके पर तहसीलदार भाटपार रानी धीरेन्द्र यादव नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह के साथ तहसील प्रशासन के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे
अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को आम जनमानस का भरपूर सहयोग मिल रहा है और बड़ी संख्या में लोग स्वयं अपने अवैध कब्जे को हटा रहे हैं तथा प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। प्रशासन ऐसे लोगों को सम्मानित भी कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button