उत्तर प्रदेश
बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड खरसहन कला पर शुक्रवार को आई दो सौ बोरी डीएपी
बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड खरसहन कला पर शुक्रवार को आई दो सौ बोरी डीएपी

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के खरसहन कला स्थित बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड पर शुक्रवार सायं तीन बजे दो सौ बोरी डीएपी खाद आ गई। ऐसे समय में जब डीएपी खाद की किसानों को बुवाई के लिए सख्त जरूरत है और बाजारों में उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा ज्यादा मूल्य पर खाद दी जा रही है तब साधन सहकारी समिति लिमिटेड खरसहन कला, साधन सहकारी समिति खानजहापुर तथा हंसा मतलूपुर साधन सहकारी समिति पर दो-दो सौ बोरी डीएपी आने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। साधन सहकारी समिति खरसहन कला के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह क्षेत्रिय किसानों को डीएपी नकद दी जाएगी किसान साथ में आधार कार्ड अवश्य लाएं।