निपुण छात्र छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र पाते ही खिल उठे चेहरे
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी

निपुण छात्र छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र पाते ही खिल उठे चेहरे
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी
भाटपार रानी देवरियाबनकटा स्थानीय विकास खंड के सोहनपुर स्थित बी आर सी सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत
हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया।इस दौरान 23 उत्कृष्ट छात्रों के बीच शिक्षण समाग्री किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के प्रतिमा पर दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए साथ ही साथ सभी प्रधानाध्यापको और आंगनवाड़ी कार्यकत्री को अपने विद्यालय में इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजन करने के लिए निर्देश दिये। क्षेत्र के निपुण हुए विद्यालयों एवं निपुण बच्चों को आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रशस्ति पत्र पाने वाले विद्यालय खोराबार , नियरवा,छपरा बुजुग रामपुर बेदौली कुटिया बोलिया ख़ेमीछापर राजपुर सोहनपुर शामिल रहे।एआरपी केशव बिहारी अवधेश प्रसाद रामबली और लल्लन सिंह द्वारा कार्यक्रम के मुख्य उद्वेश्य पर प्रकाश डाला गया।इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीडीपीओ श्रीमती मेहरून निशा चिकित्सक मानवेंद्र चतुर्वेदी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सह संयोजक विवेक मिश्रा (गोलु बाबा) पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामाजी यादव मनोज कुमार अजय यादव हरिश्चंद्र सिंह , अरविंद कुमार रमेश प्रसाद घनश्याम प्रसाद कार्यालय सहायक गोविंद कुमार उमेश यादव सच्चिदानंद मिश्रा संदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।