
गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंह जौनपुर न्यायालय में लंबित चल रहे विभिन्न मामलों में हाजिर न होने वाले छह आरोपितों के खिलाफ अदालत से वारंट जारी हो गया है। जिसके बाद खेतासराय पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शनिवार को सभी छह वारंटी को गिरफ्तार कर उनका चालान न्यायालय भेज दिया।कप्तान डॉक्टर कौस्तूभ के निर्देशन पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व मेंउपनिरीक्षक भोलानाथ सिंह, कपिल देव की टीम ने खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद निवासी रोहित पुत्र लालमन, फरीदपुर निवासी संतोष बिंद पुत्र भूतनाथ, नदौली निवासी मेवालाल पुत्र खदेरू, टिकरी कला निवासी उग्रसेन पुत्र लालता, तार गाना निवासी अजय उर्फ अलाउ बिंद पुत्र रमेश, अब्बोपुर ग्राम निवासी प्रिंस बिंद पुत्र रामलाल शामिल है। पुलिस की इस कार्यवाही में दिनेश यादव, हरखनाथ यादव, शिव गोविंद, त्रिगुण राम शामिल थे।