वृद्ध महिला की ईंट भट्ठे के ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत, पुलिस टैक्टर को थाने लाई, चालक फरार
वृद्ध महिला की ईंट भट्ठे के ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत, पुलिस टैक्टर को थाने लाई, चालक फरार

गौड़ की आवाज संवाद
दोस्तपुर।सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में थाना दोस्तपुर में एक महिला की ईंट भट्ठे के ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दोस्तपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय थाने की पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सहिनवा (नौकापूरा) गांव की राजपत्ती लगभग उम्र 65 पत्नी स्व. हरिहर चौहान ताजुद्दीनपुर बाजार में सुबह करीब आठ बजकर बीस मिनट पैदल दवा लेने गई थी। वह जैसे ही मेडिकल की दुकान से दवा लेकर वह घर के लिए वापस आ रही थी। तभी उसके चलने में थकान महसूस होने पर वह दोस्तपुर बिरसिंहपुर मार्ग इमलीगांव जाने वाली सड़क किनारे बैठकर आराम कर रही थी। इसी बीच ईंट से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोस्तपर बिरसिंहपुर मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि एक ईंट भट्ठे की ट्रैक्टर ट्राली से हादसा हुआ है। इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने की सूचना मिलने पर दोस्तपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बाद जाम खुला। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दोस्तपुर थाना अध्यक्ष राम आशीष ने बताया कि वाहन को कब्जे में लिया गया है। उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विविध कार्यवाही की जा रही है।