लेखपाल के निलंबन को लेकर लेखपालों की आपात बैठक किया प्रदर्शन
लेखपाल के निलंबन को लेकर लेखपालों की आपात बैठक किया प्रदर्शन

गौड़ की आवाज ब्यूरो दीदारगंज -आजमगढ़मार्टीनगंज तहसील में मंगलवार को विभागीय कार्य में लापरवाही को लेकर के उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज ने नायब तहसीलदार की शिकायत पर लेखपाल कुशमेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया था जैसे ही इसकी जानकारी आज सुबह मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के लेखपालों को लगी लेखपाल बिना जांच की की गई कार्यवाही से आक्रोशित होकर के मार्टीनगंज तहसील पर आपात बैठक की और आज के दिन राजस्व के काम रोक दिए और प्रदर्शन नारेबाजी की इसके बाद करीब 2 बजे उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर के मांग किया कि तहसीलदार राजू कुमार, नायब तहसीलदार हरिशंकर दूबे केवल लेखपालों को परेशान कर धनउगाही की मंशा से लेखपाल को कुंभ गांव में ग्रामीणों के बीच मां बहन की गालियां दी जिससे सभी लेखपाल आहत हैं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय जांच एवं सुसंगत धाराओं में आपराधिक मुकदमा तीन दिनों के अंदर दर्ज नहीं कराया जाएगा तो हम लोग कोई राजस्व का कार्य नहीं करेंगे और अतिरिक्त गांव के कार्य जो हम लोगों से कराया जाता है उन गांव के विभागीय रजिस्टर नक्शा कार्यालय को सौंप दिया जाएगा इस संबंध में उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज रामानुज शुक्ला ने बताया कि मामले पर नजर रखी गई है लेखपाल राजस्व के कार्य को कैसे सुचारू रूप से कर सकें इस पर विचार किया जा रहा है और जांच कराई जाएगी और समाधान निकाला जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लेखपाल संघ अंजनी कुमार तिवारी, तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, मंत्री दिनेश कुमार, अभिषेक सिंह, आशुतोष मिश्रा, सुनील आनंद सिंह, सत्येंद्र सिंह, सतिराम राजभर, बद्रीनारायण सिंह, अजय गुप्ता ,दीपक उपाध्याय, अखिलेश पांडे, सुजीत मौर्य, वैभव आनंद , रणधीर सिंह, ममता रानी, बद्रीनाथ नारायण सिंह वरुण यादव , गोरख यादव, देवानंद, हरिशंकर ऋषिकेश राय राम नगीना यादव आदि लोग उपस्थित थे।