महाकुंभ तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन का किया गया स्थलीय निरीक्षण
आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत ताला स्थित श्री मुकुट नाथ मंदिर का किया निरीक्षण

गौड़ की आवाज ब्यूरो अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने आज संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन गौरीगंज व अमेठी तथा बस स्टेशन अमेठी का निरीक्षण कर महाकुंभ 2025 तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत श्रद्धालुओं/यात्रियों के सुगम आवागमन तथा उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम व एसपी ने दोनों रेलवे स्टेशनों पर साफ सफाई की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधाओं और प्रबंधन की स्थिति, सीसीटीवी कैमरा, प्रतीक्षालय, पेयजल व्यवस्था, पूछताछ केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दोनों स्टेशन अधीक्षकों तथा स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे सुरक्षा बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत श्रद्धालुओं/यात्रियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की सुविधा न हो तथा सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम रखे जाएं। बस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बस स्टेशन पर शौचालय की सफाई, पेयजल की व्यवस्था, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, प्रतिक्षालय आदि का गहनता से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा कहा कि बसों का संचालक निर्धारित रूटों पर समय से किया जाए जिससे श्रद्धालु/यात्री अपने गंतव्य स्थान तक सुगमता से पहुंच सके तथा उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत ताला स्थित श्री मुकुट नाथ धाम मंदिर का स्थलीय निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के आवागमन तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों तथा मंदिर के पुजारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम व एसपी ने श्री मुकुट नाथ धाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा/अर्चना की तथा जलाभिषेक कर जनपदवासियों के सुख समृद्धि की कामना किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।