गौड़ की आवाज़ संवाददाता सोहनपुर तारकेश्वर गुप्ता
बनकटा विकास खंड परिसर में गुरुवार को शिविर लगाकर दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में लगभग 70 से अधिक दिव्यांग अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहुँचे थे। लेकिन प्रमाणपत्र के आधार पर केवल 17 लोगों का चयन हो सका है। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता ने बताया कि 80% से अधिक दिव्यागों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण किया जाना है। जिसके लिए शिविर लगाकर रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें 17 लोगों का चयन हुआ है। चयनित सभी दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिया जाएगा।