चमार महासभा का प्रदर्शन, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
बाबा साहेब अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी से भड़का विवाद

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का है, जहां एक यूजर ने एक वीडियो पर टिप्पणी करते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।इस घटना के विरोध में भारतीय चमार महासभा ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। महासभा के पदाधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आरोपी के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। संगठन के नेताओं का कहना है कि बाबा साहेब का अपमान किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।इस मुद्दे पर भारतीय चमार महासभा के साथ-साथ बुद्धिजीवी वर्ग भी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थिति को देखते हुए सुल्तानपुर पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है। यदि पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में जिले में बड़े आंदोलन की संभावना है।