राष्ट्रीय खबरें

मेन रूट पर मृत पड़ी थी नील गाय, टक्कर से पलटी इको स्पोर्ट कार, क्षतिग्रस्त हई स्कार्पियो, बाल-बाल बची 9 जिंदगी 

मेन रूट पर मृत पड़ी थी नील गाय, टक्कर से पलटी इको स्पोर्ट कार, क्षतिग्रस्त हई स्कार्पियो, बाल-बाल बची 9 जिंदगी 

सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां किमी 112.200 पर एक वनरोज मृत पड़ा रहा, लेकिन संवेदनहीनता ऐसी की उसे समय रहते हटाया नहीं गया। परिणाम यह हुआ कि एक के बाद एक दो वाहन मृत वनरोज से टकराकर पलट गए। बस गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।यह पूरा मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 112.200 पर मंगलवार रात एक वनरोज (नील गाय) अज्ञात वाहन से टकराकर मर गया। लेकिन यूपीडा के कर्मचारियों को इसकी खबर तक नहीं हुई। मेन रूट पर मृत नील गाय घंटो पड़ा रहा, और आवागमन चलता रहा। इस दौरान गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज निवासी मिर्जा फहीम बेग पुत्र मिर्जा फरीद बेग अपनी स्कार्पियो गाड़ी UP 32 NL 2828 लेकर वहां से गुजर रहे थे। गाड़ी पर उनकी पत्नी गुलशन जहां व 3 बच्चे बैठे हुए थे। एकाएक अंधेरा होने के कारण स्कार्पियो उसी मृत नीलगाय से टकरा गई। जिससे स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हुई है, गाड़ी पर सवार किसी को चोट नहीं आई। पर इस हादसे की यूपीडा को खबर तक नहीं हुई।इस घटना के कुछ ही समय बाद मऊ जिले के मऊ कोतवाली अंतर्गत धारा बाजार निवासी ओम स्वर्ण कार (22) पुत्र पकंज कुमार अपनी इको स्पोर्ट गाड़ी UP 45 AZ 8262 लेकर पहुंचे। गाड़ी पर पंकज कुमार (51), प्रियमनन्दा (46), तेजस्वी (24) बैठे थे। सभी लखनऊ से मऊ जा रहे थे की रोड पर पड़े मृत नीलगाय से टकराकर गाड़ी पलट गयी। यहां भी सभी बाल बाल बच गए। इस हादसे के बाद यूपीडा को खबर हुई।तब मौके पर यूपीडा के एएसओ परमात्मा सिंह, एएसओ रामचन्द्र वर्मा दोनो गश्ती दल के सुरक्षा कर्मी, ईगल गश्ती दल 4 के कर्मी व ईगल एम्बुलेंस पहुंची। सेफ्टी कोन लगाकर नीलगाय व गाडी को हटाने के लिए क्रेन व जेसीबी लाई गई और राहत व बचाव कार्य किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button