43वी जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में श्योपुर का दबदवा
बालक वर्ग में प्रथम एवं बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया चयनित खिलाड़ी करेगें राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से मध्यभारत खो-खो फेडरेशन के तत्वाधान में 26 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक रतलाम के नेहरू स्टेडियम में 43वी जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश की 16 टीमों ने भाग लिया। राज्य स्तर पर श्योपुर की बेटियों ने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हांसिल किया। साथ ही बालक वर्ग में भी खिलाड़ियों द्वारा खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फायनल मैंच में इंदौर को हराकर स्वर्ण पदक हांसिल कर राज्य स्तर पर श्योपुर का नाम रोशन किया।
रतलाम में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में ईशा दुबे, कनक भदोरिया, दिव्या राठौर, आरती राठौर, रिशिका जांगिड़, कामाक्षी पाण्डे, दिव्यांशी मीणा, सिमरन मीणा, शिल्पी राठौर, दुर्गेश प्रजापति, जोया खान, खुशी गौड, तनुष्का शर्मा, दिशा मीणा, अंजली वर्मन तथा बालक वर्ग में रेहान खान, भावश्ष शाक्य, कृृष मीणा, आदित्य भीम, हर्षित मीणा, मोहम्मद जुबैर, अनुज पटेल, कृष्णा गुप्ता, अनुज पटेल, ध्रुव जादौन, शुभम कुशवाह, अरूण थापा, जतिन प्रजापाति, सुमित शर्मा एवं शिवमंगल सिंह ने खो-खो कोच सेजल भदौरिया एवं दल प्रभारी जिला खो-खो संघ सचिव पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में भाग लेकर उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। राज्य स्तर से चयनित खिलाड़ियों के द्वारा सम्भावित अगले महीने मे आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभाागिता की जावेगी।
खो-खो के सभी खिलाड़ियों के रतलाम से जीतकर लौटने के उपरांत खेल विभाग से खेल और युवा कल्याण अधिकारी अरूण सिह, जिला खेल प्रशिक्षक डेलन तुमराची, ब्लॉक कॉर्डिनेटर आशीष दुबे, ब्लाक कॉर्डिनेटर बिन्दू शर्मा, खो खो प्रशिक्षक शुभम बैरागी, वरिष्ठ खो-खो खिलाड़ी विनय वैष्णव, विवेक वेष्णव, हर्ष यादव, विेवेक चन्देरिया, मनन गुप्ता, रोहिणी जादौन, नेहा जाट, पलक गर्ग, वंदना मीणा, कार्तिका पाराशर ने सभी खिलड़ियों को बधाई दी। साथ ही खेल अधिकारी अरूण सिह ने बताया की संभावित दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह से खेल विभाग के द्वारा विगत वर्ष की भांति ही खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025 का आयोजन किया जावेगा। जिसमें निश्चित ही विगत वर्ष की भंाति इस वर्ष भी श्योपुर के खिलाड़ी राज्य स्तर पर पदक प्राप्त कर जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन करेंगें।