तेज आवाज से फटकर बिखर गया
मंडई व गिमटी में लगी आग छोटा साईज गैस सिलेंडर भी फटा

गौड़ की आवाज ब्यूरो अनुराग सिंह
दीदारगंज -आजमगढ़
दीदारगंज थाना क्षेत्र के गोसड़ी गांव में गुरुवार की देर शाम मार्टीनगंज गंभीरपुर मार्ग पर नहर के किनारे कारीब 5 वर्ष से दुकान स्थापित किए दिनेश गौड़ पुत्र परदेसी गौड़ गिमटी व उसके ऊपर मंडई भी रखी थी जिसमें किराना का समान व चाय पान आदि के सामान रखे था उसी के अंदर चाय बनाने के लिए छोटा गैस सिलेंडर भी रखा था आग लगी के दौरान वह भी तेज आवाज से फटकर बिखर गया गुरुवार दिन में ही गांव के सीवान में आग लगी थी और लोगों ने आग को बुझा भी दिया था लेकिन वहीं गिमटी के करीब आग का कुछ अंश बच गया था माना जा रहा है कि यही आग लगी का कारण बना जिससे दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है दुकानदार दिनेश गौड़ ने बताया कि जब तक लोग आग बुझाने की कोशिश किए तब तक सामान नष्ट हो चुका था वहीं पर फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई थी जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचता तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था जिसमें करीब एक लाख पचहत्तर हजार के ऊपर का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है आग लगी की सूचना राजस्व विभाग को दी गई थी लेखपाल कृष्णकांत यादव ने मौके का निरीक्षण कर क्षति का आकलन किया।