लोकतंत्र को मिल रहा है बुजुर्गों का आशीर्वाद होम वोटिंग में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान
लोकतंत्र को मिल रहा है बुजुर्गों का आशीर्वाद होम वोटिंग में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 217 ऐसे मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के विकल्प का चयन किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार 05 नवम्बर 2024 को होम वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न की गई। आज होम वोटिंग से शेष रहे मतदाताओं के लिए 7 नवंबर को पुनः होम वोटिंग कराई जायेगी। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में घर पर मतदान कराने के लिए 16 मतदान दलों का गठन किया गया है, जो ऐसे मतदाताओं के घर पर पहुंच कर भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार घर पर ही पोलिंग बूथ बनाकर मतदान करा रहे हैं।होम वोटिंग का विकल्प देने वाले मतदाता विजयपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए 85 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 217 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प दिया है। इनमें 122 मतदाता 85 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के हैं तथा 95 दिव्यांग मतदाता हैं।
लोकतंत्र को मिला बुजुर्गों का आशीर्वाद चाहे किसी की उम्र 85-90-95 वर्ष से अधिक हो या कोई बिस्तर में हो, किसी को चलने या अन्य किसी प्रकार की तकलीफ हो, परन्तु उनमें लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने का जज्बा कायम है और उन्होंने आज पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग द्वारा विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी है। मतदान दल द्वारा उनके घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतपेटी में मतदान कराया गया।
इसी क्रम में मतदान केन्द्र क्रमांक 296 कराहल की 85 प्लस मतदाता ऊषा कुशवाह, मतदान केन्द्र क्रमांक 63 काऊपुरा की मतदाता श्रीमती पत्ती पत्नि सुगन एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 69 जाखेर की 85 प्लस मतदाता शांति पत्नि लालहंस जाटव तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 63 काऊपुरा के दिव्यांग मतदाता सोनू पुत्र गोपाल जाटव द्वारा होम वोटिंग की गई। होम वोटिंग की सुविधा के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं और उसके परिजनों ने निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।