साली को दवा करा कर लौट रहे जीजा की सड़क हादसे में मौत
साली को दवा करा कर लौट रहे जीजा की सड़क हादसे में मौत
गौड़ की आवाज संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता तरकुलवा गोरखपुर से साली को दवा करा कर लौट रहे जीजा की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई।मृत्यु की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची तरकुला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तरकुलवा थाना क्षेत्र के महुआ पाटन गांव निवासी दयानंद भारती 41 वर्ष पुत्र राम प्रसाद उड़ीसा में रहकर वेल्डर का काम करते था। कुछ दिन पहले वह अपने घर छुट्टी पर आया था।सोमवार की सुबह कुशीनगर जनपद के मोगल्ही गांव निवासी अपनी साली मीरा को लेकर गोरखपुर इलाज के लिए गए थे। जहां से देर रात वापस रामपुरगढ़ पहुंचे थे, जहां ई-रिक्शा से अपने घर लौट रहे थे कि अपने गांव के समीप बसन्तपुर गांव के सामने किसी अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा को ठोकर मार दी। जिससे वह ई रिक्शा पलट गया।उसमें बैठे दयानंद भारती को गंभीर चोटे आयी। इलाज के लिए ले स्वजन ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड दिया।घायल साली मीरा का इलाज करा के स्वजन घर वापस भेज दिए। शव लेकर घर पहुंचते पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।घटना की तहरीर मृतक की पत्नी सरिता देवी ने देकर कार्रवाई की मांग की हैं।थाना प्रभारी सदानंद यादव ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जारही है।