रेबीज टीकाकरण शिविर 30 पालतू कुत्तों का टीकाकरण
रेबीज टीकाकरण शिविर 30 पालतू कुत्तों का टीकाकरण

गौड़ की आवाज रिजवान अहमद जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के अन्तर्गत जयसिंहपुर तहसील के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के मिश्रौली राजकीय पशु चिकित्सालय में बुधवार को भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के आह्वान पर विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 30 पालतू कुत्तों का टीकाकरण किया गया, जिसमें मात्र 10 रुपये के रजिस्ट्रेशन शुल्क पर कुत्तों को रेबीज से बचाव का टीका लगाया गया।पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पदमा मौर्या ने रेबीज को एक घातक संक्रामक बीमारी बताते हुए कहा कि यह संक्रमित जानवरों के काटने से फैलती है। उन्होंने पालतू कुत्तों के मालिकों से नियमित टीकाकरण कराने की अपील की।इस टीकाकरण अभियान को लेकर स्थानीय लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में पशुधन प्रसार अधिकारी फूलचंद सुमन,शुभम मौर्य, राजकुमार पाल के साथ सैकड़ों की संख्या में पशु प्रेमी और क्षेत्रों के लोग मौजूद रहे।