राष्ट्रीय खबरें
बदमाशों की पिटाई से घायल लहूरी सिंह लखनऊ रेफर
बदमाशों की पिटाई से घायल लहूरी सिंह लखनऊ रेफर
गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर*।चार दिन पहले कुड़वार थाना क्षेत्र के उतमानपुर निवासी समाजसेवी एवं भट्ठा मालिक श्याम सुंदर सिंह लहूरी को बदमाशों ने पूरी तरह मारकर घायल कर दिया गया था उन्होंने थाना क्षेत्र के चार लोगों को नाम जद किया था एक बदमाश की गिरफ्तारी कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।उधर गुरुवार को शाम श्याम सुंदर सिंह लहूरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और सर में लगी गंभीर चोट में पेन एवं खून की उल्टी होने के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।इस मामले को लेकर उनके परिजनों में काफी आक्रोश है तथा समर्थकों में गंभीर नाराजगी है। परिवारजनों कहना है कि तीन आरोपी अभी खुलेआम घूम रहे हैं।