मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बेहद जरूरी -राघवेंद्र सिंह

मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बेहद जरूरी -राघवेंद्र सिंह
गौड की आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी देवरिया
भाटपार रानी उपनगर के मदन मोहन मालवीय शिक्षा संस्थान के प्रांगण में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के प्रबंधक व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने किया उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में संस्थान के प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट खेल-कौशल का लोहा मनवाया और पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में दैनिक अभ्यास से नेतृत्व कौशल विकसित होता है। हार और जीत को साझा करने की दक्षता के साथ-साथ टीम भावना विकसित करने में मदद मिलती है। खेलों में प्रशिक्षित होने से आज्ञाकारिता, धैर्य और सामाजिक कौशल विकसित करने में मदद मिलती है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाते हैं बल्कि यह भावनात्मक स्वास्थ्य को उत्तम बनाती है।खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बेहद ज़रूरी है।लगातार पढ़ने और पढ़ाई के बोझ को खेल के अभ्यास से कम किया जा सकता है। संस्थान के उपाध्यक्ष व समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पवन कुमार राय ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में परीक्षाओं में अच्छे अंक लाना भी एक चुनौती ही है।इस चुनौती के निदान में खेल मष्तिक में ऊर्जा भर कर अनुकूल वातावरण का सृजन कराता हैं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्थान की प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि खेल छात्रों को कुछ कर दिखाने का अवसर प्रदान कराता है।खेलने के बाद प्रतिभागियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ जाती हैं।प्रथम दिवस में खेले गए खेल प्रतियोगिता के परिणाम पर गौर करें तो बालिका वर्ग गोला फेंक में प्रियपू कुमार प्रथम, आर्या सिंह द्वितीय,अदिति पाण्डेय तृतीय विजेता रहीं।लम्बी कूद बालक वर्ग उमाशंकर यादव प्रथम, रवि गुप्ता द्वितीय, अंकित पटेल ने तृतीय स्थान अर्जित किया है। शार्ट पुट बालक वर्ग में अंकित कुमार यादव पहला स्थान राजन यादव दूसरा एवं सानू सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है।बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नितेश यादव प्रथम,अभिषेक द्वितीय, धनंजय ने तृतीय स्थान अर्जित किया है।बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में श्वेता प्रथम, शिवानी शर्मा द्वितीय, नीलम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।बालिका वर्ग लम्बी – कूद बालिका वर्ग में मनीषा प्रथम, वन्दना शर्मा द्वितीय , पिया सिंह ने तृतीय स्थान अर्जित की है।वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में राजर्षि टंडन बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती कनकलता सिंह प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ला , पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार, क्रीड़ा प्रभारी कमलेश कुमार, शिवप्रसाद ,प्रवीण शाही, शिव प्रताप सिंह सहित संस्थान के आचार्य, उपाचार्य एवं कर्मचारी वर्ग ने प्रतिभा किया हैं। संचालन डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा की समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती चित्र प्रदीप प्रज्वलित कर, पुष्प अर्पित कर किया गया।