उगते सूर्य को अर्घ्य देखकर वर्ती महिलाओं ने किया सुख समृद्धि की कामना
हिंदू धर्म में महिलाओं का सबसे कठिन व्रत है छठ व्रत- प्रेमलता गुप्ता

गौड़ की आवाज ब्यूरो भाटपार रानी देवरिया l भाटपार रानी उप नगर स्थित रानी पोखर पर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के आज अंतिम दिन पूरे नगर व क्षेत्र के छठ घाटो पर छठ पूजा की धूम रही l आज प्रातःकाल उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर संतान के लंबी उम्र एवं सुख की कामना व परिवार के सुख समृद्धि एवं मंगल कामना के लिए भगवान सूर्य से प्रार्थना कर महिलाओं ने छठ पूजा का व्रत पूरा किया आज उपनगर भाटपार रानी के सभी छठ घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा था उपनगर के सभी छठ घाट रोशनी और सजावट से जगमगा उठे थे सोहनपार छठ घाट लखना उर्फ डोमडिह का छठ घाट एवं उपनगर के बीचो-बीच स्थित रानी पोखरा छठ घाट आकर्षण का केंद्र रहा इस छठ घाट पर वर्ती महिलाओं की काफी भीड़ थी नगर पंचायत द्वारा इस छठ घाट को इतना आकर्षण एवं भव्य रूप से सजाया गया था कि हर कोई यह कहने पर मजबूर था कि बहुत सुंदर और शानदार सजावट इस बार हुआ है पानी के फव्वारे और लाइटकी रोशनी के चकाचौध से छठ घाट अत्यंत ही सुंदर लग रहा था रानी पोखरा के प्रांगण में काली माता का मंदिर एवं छठ माता का मंदिर भी स्थित है तथा एक सप्ताह पूर्व भगवान शंकर की प्रतिमा भी स्थापित हुई है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था युवक और युक्तियां भगवान शिव के प्रतिमा के पास सेल्फी लेते हुए देखे जा रहे थे सेल्फी लेने की मानो वहां होड़ मची थी l उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता ने बताया कि जब मैं पहली बार नगर पंचायत अध्यक्ष बनी तो मेरा पहला उद्देश्य रानी पोखरा का सुंदरीकरण कराना था जिसकी शुरुआत मैंने अपने पहले कार्यकाल में ही कर दिया था दूसरे कार्यकाल में उस सपना को साकार करने का अवसर नगर की जनता जनार्दन ने प्रदान किया तो मैं रानी पोखरा का सुंदरीकरण का कार्य लगभग 60% का कार्य पूरा हो गया है आने वाले समय में और भव्य और दिव्य होगा आज नगर का यह स्थान आकर्षण का केंद्र बना हुआ है घाट के चारों तरफ सीढ़ियां एवं पेड़ पौधे लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां एवं लोगों के व्यायाम करने के लिए उपकरण भी इसमें लगवाए गए हैं उक्त अवसर पर नगर के लोगों एवं वर्ती महिलाओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता एवं उनके पति नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की l छठ घाट पर नगर पंचायत एवं सामाजिक लोगों द्वारा चाय का स्टॉल एवं जलेबी की व्यवस्था भी निशुल्क रूप से की गई थी l भाटपार रानी के यशस्वी विधायक सभाकुंवर कुशवाहा छठ घाट की व्यवस्था को देखकर काफी खुश थे l उन्होंने उपस्थित जन समुदाय नगर एवं क्षेत्र वासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीl उक्त अवसर पर भाटपार रानी के उप जिलाधिकारी रत्नेश तिवारी क्षेत्र क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडे भाजपा नेता प्रेम सागर वर्मा भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल मद्धेशिया भाजपा नेता डॉक्टर के के मिश्रा व्यापार मंडल के जिला मंत्री सुनील कुमार जायसवाल व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल मंत्री जितेंद्र जायसवाल विनोद कुमार गुप्ता अशोक रौनियार भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल भाजपा के युवा नेता अमरेंद्र मौर्य आशुतोष गुप्ता अध्यापक अरुण कुमार गुप्ता बड़े बाबू आशीष जायसवाल सामाजिक कार्यकर्ता राजन गुप्ता मनोज कुमार गुप्ता अजय डालमिया शैलेश गुप्ता सतीश मद्धेशिया जयप्रकाश गुप्ता शक्ति बरनवाल साहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे l