बडौदा अस्पताल का निरीक्षण, टीकाकरण कवरेज बढाने के निर्देश
बडौदा अस्पताल का निरीक्षण, टीकाकरण कवरेज बढाने के निर्देश

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से श्योपुर, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा आज बडौदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होने वेक्सीन स्टोर के निरीक्षण के दौरान बीसीजी तथा मीजल्स एण्ड रूबेला के टीके लगाये जाने हेतु टीकाकरण कवरेज बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बडौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत आने वाले 39 सब हेल्थ सेंटरों के माध्यम से कवरेज बढाया जाये तथा शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जायें। मंगलवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण दिवस के साथ ही आवश्यकतानुसार टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायें।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान ओपीडी, ड्रग स्टोर, नर्सिग स्टेशन, मेटरनिटी वार्ड, नेत्र परीक्षण कक्ष तथा जनरल ओपीडी का भ्रमण करते हुए उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में बीएमओ डॉ सुनील यादव से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने बडौदा अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा को पुनः अतिशीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिये।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट कार्यालय का निरीक्षण करते हुए बीपीएम को निर्देश दिये कि विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे क्षय रोग, दस्तक अभियान, एमआर टीकाकरण, एनएसडी आदि की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये।