संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल तीन मामले का निस्तारण अवशेष बचे सोलह: राजस्व के सर्वाधिक,,
संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल तीन मामले का निस्तारण अवशेष बचे सोलह: राजस्व के सर्वाधिक,,
गौड़ की आवाज संवाददाता धर्मेन्द्र गोंड रामपुर प्रतापपुर देवरिया यूपी तहसील समाधान दिवस भाटपार रानी में जलरंजन चौधरी मौजूद रहे देवरिया,भाटपार रानी तहसील के प्रांगण में तहसील समाधान दिवस पर 03 अक्टूबर शनिवार को स्थानीय तहसील क्षेत्र से आम जनता द्वारा कुल 19 मामले निस्तारण हेतु प्रस्तुत किए गए।जिनमें से राजस्व के सर्वाधिक कुल 10 मामले, पुलिस के कुल 6 मामले , विकास के कुल 2 मामले अन्य में एक मामला। जबकि शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, से संबंधित एक भी मामले सामने नहीं आए। वहीं तहसील समाधान दिवस में आए कुल 19 मामलों में से जो सर्वाधिक 10 मामले राजस्व के रहे उनमें से कुल तीन का मौके पर ही राजस्व विभाग के द्वारा निस्तारण हुआ है। जबकि 7 मामले जो अवशेष रहे हैं उन्हें भी सम्यक निस्तारण हेतु सूचीबद्ध किया गया है।जबकि अन्य विभाग से संबंधित एक भी मामले का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका है जिनमें से अ–निस्तारित मामलों में पुलिस से संबंधित कुल 6 के छह मामले, विकास के कुल 2 में दो मामले, व एक अन्य में आए मामले का भी निस्तारण नहीं हो सका है। जिससे राजस्व को छोड़ बाकी सभी अन्य विभाग से संबंधित आवेदकों को अपना फरियाद निस्तारण नहीं होने से मायूस होना पड़ा है। जनहित में चाहिए कि सभी विभाग तहसील समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों के फरियाद को गंभीरता से ले कर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि तहसील दिवस की आस लगाए दूर-दराज छात्रों से आने वाले तहसील क्षेत्र की जनता को सर्वसुलभ न्याय तहसील स्तर पर ही आसानी से मिल सके।जिससे सरकार द्वारा तहसील स्तर पर ही जनता को तहसील समाधान उपलब्ध के जरिए समाधान उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा साकार रूप ले सके।उपजिलाधिकारी भाटपार रत्नेश तिवारी,न्याय प्रिय क्षेत्राधिकारी भाटपार शिव प्रताप सिंह तहसीदार अभिजीत प्रताप सिंह सुशील तिवारी खंड विकास अधिकारी बनकटा राजीव गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे