रामबरन पी जी कॉलेज एवं श्याम कुमारी इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम

जयसिंहपुर।सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर रामबरन पीजी कॉलेज व श्याम कुमारी बालिका इंटर कॉलेज पेमापुर के छात्र छात्राओ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत कर लोगों का मनमोहन लिया। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष तरुण पटेल व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।श्याम कुमारी इंटर कॉलेज पेमापुर में 78वा स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया।इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। छात्रा वैष्णवी, प्रशंसा, शगुन ,चांदनी हास्य नाटक प्रस्तुत कर लोगों को खूब गुदगुदाया। छात्र आजेंद्र, अर्पित,अविनाश देशभक्ति पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों में जोश भर दिया। गायक श्रवण सुल्तानपुरी ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों में जोश भरा। प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि अंग्रेजों से लोहा लेकर स्वतंत्रता नायकों ने जो आजादी हमें दिलाई है उनका जितना सम्मान हो कम है।देश के युवा राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान कर सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि दे। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर तरुण पटेल ने कहा स्वतंत्रता का जश्न पूरा देश मना रहा है।युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यालय के बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया सराहनीय रहा उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रा आरती की मनमोहक कजरी पर लोग झूम गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार(हिन्दुस्तान) पवन मिश्र ने की। प्रशासक संजय सिंह ने अतिथियों का आभार जताया है। कार्यक्रम में डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह, डॉ सिंधुलता त्रिपाठी, दिलीप दुबे, अमरजीत वर्मा, राममणि यादव, मुकेश जायसवाल, प्रवेश गुप्ता आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय तिवारी ने किया।