क्षेत्राधिकारी व कोतवाल लंभुआ को हटाने के लिए किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
क्षेत्राधिकारी व कोतवाल लंभुआ को हटाने के लिए किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गौड़ की आवाज विमलेश कुमार लंभुआ सुल्तानपुर लंभुआ तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के किसान पदाधिकारियों ने यूनियन के जिला अध्यक्ष के लेटर पैड पर प्रदेश अध्यक्ष प्रभात सिंह के नेतृत्व में लंभुआ क्षेत्र की लचर कानून व्यवस्था व पिछले थाना समाधान दिवस पर लंभुआ सीओ द्वारा यूनियन द्वारा उठाए गए मामलों को निस्तारण न करने से दुःखित किसानों ने लंभुआ क्षेत्राधिकारी व लंभुआ कोतवाल को किसी और जगह स्थानांतरण करने संबंधी मुख्यमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी लंभुआ को ज्ञापन सौंपा। मामला पिछले शनिवार को लंभुआ थाना समाधान दिवस के दौरान का है। भारतीय किसान यूनियन(आजाद) हिंद के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात सिंह किसान पदाधिकारियों के साथ चल रहे समाधान दिवस पर पहुंचे। किसान पदाधिकारियों का आरोप है कि यूनियन के नेताओं के द्वारा समाधान दिवस पर लचर कानून व्यवस्था दर्जनों पंजीकृत चोरी के मुकदमे व छेड़खानी के मुख्य अभियुक्त को सजाती होने के नाते गिरफ्तार न करना,रेप के आरोपियों को संरक्षण देने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया था इसके निस्तारण के संबंध में जानकारी जानना चाहा तो नाराज लंभुआ सीओ ने किसानों पर भड़क उठे और इस दौरान उपजिलाधिकारी के मौजूदगी में सीओ ने किसान संगठन के अभिलेख मांग लिए और कहा की जब तक आप अपने अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर देते तब तक आपके किसी भी उठाए गए समस्याओं का निस्तारण नहीं करेंगे। जिससे नाराज किसान पदाधिकारी ने लंभुआ कोतवाल व सीओ को हटाने के लिए सोमवार को लंभुआ तहसील में उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राजपति तिवारी लालचंद भारती समय दर्जनों किसान पदाधिकारी मौजूद रहे।