गोमती मित्रों की सेवा से श्रद्धालुओं में बढ़ा विश्वास: माघी पूर्णिमा पर 4 हजार लोगों ने लगाई डुबकी, स्वयंसेवकों ने की मदद
गोमती मित्रों की सेवा से श्रद्धालुओं में बढ़ा विश्वास: माघी पूर्णिमा पर 4 हजार लोगों ने लगाई डुबकी, स्वयंसेवकों ने की मदद

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर के पौराणिक धाम में माघी पूर्णिमा के अवसर पर गोमती मित्रों की सेवा भावना ने श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। भोर 5:00 बजे से ही प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में गोमती मित्र अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर हो गए।आदि गंगा मां गोमती के तट पर लगभग 3 से 4 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। गोमती मित्रों ने बुजुर्गों और बच्चों को तट तक पहुंचाने से लेकर, स्नान के दौरान उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा। महिला श्रद्धालुओं के लिए वस्त्र परिवर्तन की उचित व्यवस्था की गई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं को सीता उपवन का भ्रमण भी कराया गया।इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी, प्रबंधक राजेंद्र शर्मा, मुन्ना पाठक, मुन्ना सोनी, दिनकर सिंह, अजय प्रताप सिंह, आलोक तिवारी, संत कुमार प्रधान, राकेश सिंह दद्दू, सेनजीत कसौधन दाऊ, राजा भैया, विकास शर्मा, अर्जुन यादव और अभय मिश्रा सहित अन्य गोमती मित्र मौजूद रहे। उनकी निस्वार्थ सेवा ने श्रद्धालुओं के मन में विश्वास जगाया कि धाम में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।