केएम शुगर मील मसौधा कूलिंग टावर गिरने से बड़ा हादसा
केएम शुगर मील मसौधा कूलिंग टावर गिरने से बड़ा हादसा

अयोध्या रिपोर्ट शिव नारायण पाठक गौड़ की आवाजअयोध्या के मसौधा केएम शुगर मील में आज सुबह लगभग 11:00 बजे कूलिंग टावर गिरने से बड़ा हादसा हो गया । जिससे मील के सभी कर्मचारियों में अफरा तफरी माहौल का बन गया और सभी लोग जहां पर कूलिंग टावर गिरा था उधर भागते नजर आए और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया घंटों मशक्कत करने के बाद बगैर किसी एंबुलेंस के निजी गाड़ी से घायलों को अस्पताल भेजा गया खास बात यह रही कि जब हादसे की खबर वहां के स्थानीय पत्रकारों को मिली तो मौके पर जाकर खबर एकत्रित करना चाहा तो पत्रकारों को गेट पर ही रोक दिया गया और जब पत्रकारों ने यह पूछा कि यह किसकी अनुमति है कि पत्रकारों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा तो वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने कुछ बोलने से मना कर दिया और अंदर जाने नहीं दिया गया हालांकि थाना पूरा कलंदर SHO देवेंद्र सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर घायल प्रवेश रावत/देवी प्रसाद सरियावा थाना पूरा कलंदर अप्रेंटिस इलेक्ट्रीशियन को मृत घोषित कर दिया गया और नंदकुमार पांडे/ राज बहादुर पांडे उम्र 44 वर्ष निवासी कर्मा कोडरी थाना पूरा कलंदर अयोध्या और विनोद कुमार / श्री राम कुमार उम्र 38 वर्ष निवासी देवरिया एसी मैकेनिक को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया।