सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई ईद की नमाज़, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष रहे मौजूद
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी

सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई ईद की नमाज़, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष रहे मौजूद
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता ने दिया ईद-उल-फित्र की बधाई
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभार
भाटपार रानी उपनगर में ईद-उल-फित्र का पावन पर्व हर्षोल्लास, सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद नगर के जामा मस्जिद पर रहे मौजूद एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नमाज़ अदा की, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न हुई। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई lईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में नमाज़ अदा करने के बाद लोगों ने आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नगर में और सार्वजनिक स्थलों पर चहल-पहल बनी रही, जिससे पर्व की रौनक और बढ़ गई। इस अवसर भाटपार रानी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता ने ने समस्त नगर वासियों को ईद-उल-फित्र की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। एवं उक्त अवसर पर मिष्ठान का विवरण किया उन्होंने कहा कि यह त्योहार प्रेम, भाईचारे और एकता का प्रतीक है। साथ ही, उन्होंने लोगों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की l प्रशासन एवं पुलिस की मुस्तैदी तथा आम जनता के सहयोग से पुर तहसील क्षेत्र में ईद का त्योहार पूरी गरिमा, शांति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर सभासद सलीम अली सभासद राजेश कुमार गुप्ता शोएब अंसारी पत्रकार इरफान अंसारी पत्रकार समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार मद्धेशिया परमेश्वर पटवा एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे l