
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेसामान्य प्रेक्षक संजीव गडकर द्वारा आज पीजी कॉलेज श्योपुर में विधानसभा उप निर्वाचन विजयपुर के लिए नियुक्त किये गये माईक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, मास्टर ट्रेनर डॉ ओपी शर्मा, सुशील दुबे, प्रशिक्षण सहायक राघवेंद्र त्यागी, गिर्राज मीणा उपस्थित रहे।प्रशिक्षण प्रभारी राजकुमार पाराशर ने बताया कि पीजी कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण के तहत मास्टर ट्रेनर द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार माईक्रो ऑब्जर्वर के दायित्वों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।