राष्ट्रीय खबरें

पूर्व विधायक ने बधूपुर में फीता काटकर सपा कार्यालय का किया उद्घाटन

पूर्व विधायक ने बधूपुर में फीता काटकर सपा कार्यालय का किया उद्घाटन

गौड़ की आवाज विमलेश कुमार लंभुआ सुलतानपुर विधानसभा में आगामी चुनाव को लेकर के समाजवादी पार्टी अपनी तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में क्षेत्र के लोगों से संपर्क में रहने के लिए बधूपुर बाजार में पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने फीता काटकर सपा कार्यालय का उद्घाटन किया। लंभुआ तहसील क्षेत्र अंतर्गत बधूपुर बाजार में पूर्व विधायक संतोष पांडे ने फीता काट कर सपा कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के आयोजक राम सहाय यादव एवं दुर्गेश तिवारी ने पूर्व विधायक संतोष पांडे एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव को भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा व बुके देकर स्वागत किया। कार्यालय के लिए अपना कमरा देने व पार्टी के लिए समर्पित रहने के लिए राम सहाय का पूर्व विधायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार से बेहद छुपता है वह आज भरी निगाह से समाजवादी पार्टी को निहार रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह से जनता ने गठबंधन को वोट कर भाजपा को करारा जवाब दिया है । वही संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमात्मा यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 69 हजार भारती में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरी लगन से जुड़े हुए हैं 2027 में समाजवादी पार्टी के ही सरकार बनेगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनमें उत्साह भरा। मौके पर सतपाल यादव, जैसराम यादव, दुर्गेश तिवारी, सुभाष यादव, संतराम यादव, प्रमोद सिंह, शिव सहाय यादव, अखिलेश यादव, हरीश यादव, सौरभ यादव, प्रमोद यादव समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button