उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने जनपद कौशाम्बी के समस्त कृषक बन्धुओं को सूचित किया
उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने जनपद कौशाम्बी के समस्त कृषक बन्धुओं को सूचित किया

गौड़ की आवाज ब्यूरो कौशाम्बी जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत कृषि रक्षा उपरकरण/कृषि यंत्र यथा रोटावेटर, चेप कटर, मल्टी क्राप थ्रेसर, लेजर लैण्ड लेवलर , स्ट्रा रीपर, मेज सेलर (मक्का थ्रेसर), मिनी राइस मिल, हैरो, कल्टीवेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, फार्म मषीनरी बैंक, थ्रेसिंग फ्लोर एंव स्माल गोदाम तथा छोटे कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 03 बजे से 23 अक्टूबर 2024 के मध्य रात्रि 12.00 बजे तक वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in पर आवेदन की बुकिंग की जा सकती है।योजनान्तर्गत कृषि यंत्रो हे कृषक, सेल्फ हेल्थ ग्रुप ( SHGs) जो राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन (SRLM)जो कृषि विभाग से सम्बन्धित है तथा एफ0पी0ओ0 लाभार्थी होगें लाभार्थियों/कृषकों द्वारा निर्धारित समयावधि में विभागीय पोर्टल पर लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में जिलाधिकारी के अध्यक्षत में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लाटरी के माध्यम से विकास खण्डवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जायेगा। रू0 10000/ तक अनुदान वाले कृषि यंत्र/ कृषि रक्षा उपरकण मानव/षक्ति चालित स्प्रेयर, ड्रम सीडर,पम्पिंग सेट आदि छोटे कृषि यंत्रो पर बुकिंग निः षुल्क की जायेगी। रू0 10001/- से 100000/- रू0 तक अनुदान के कृषि यंत्रों तक बुकिंग धनराषि रू0 2500/ होगी तथा रू0 100000/- से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु बुकिंग धनराषिक्ष चयनित न होने वाले कृषकों को बुकिंग की धनराषि वापस कर दी जायेगी।अतः अनुरोध है कि इच्छुक कृषक उपरोक्तानुसार अवगत होते हुए अनुदान पर कृषि यंत्रो की बुकिंग करने का कष्ट करे।