राष्ट्रीय खबरें

जहांगीरगंज और राजेसुल्तानपुर को मिलेगी शहरी क्षेत्र जैसी ……

जहांगीरगंज और राजेसुल्तानपुर को मिलेगी शहरी क्षेत्र जैसी ......

गौड़ की आवाज ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर अम्बेडकरनगर। चार वर्ष पहले बनी दो नगर पंचायतों राजेसुल्तानपुर व जहांगीरगंज को जल्द ही शहरी क्षेत्र के रोस्टर के अनुरूप बिजली मिलने लगेगी, इसके लिए तैयारियां पूरी हो गईं हैं। यहां अभी ग्रामीण क्षेत्र के ही अनुरूप बिजली की आपूर्ति हो रही है। यूं तो ग्रामीण क्षेत्र का रोस्टर 18 घंटे का है लेकिन बिजली बमुश्किल 10 घंटे मिल पाती है। अब नए प्रबंध से 22 घंटे का रोस्टर लागू होने के साथ ही नए उपकरणों से बेहतर आपूर्ति भी मिल सकेगी।वर्ष 2020 में नौ ग्राम पंचायत धारूपुर, जनेश्वरी बुजुर्ग, सिसवा, सिरसिया, जमुनीपुर, बलरामपुर, राजेपुर, त्रिलोकपुर, भरौली, तुलसीपुर, बांसगांव, पोखर भिटृटा, बिजली पंडौली समेत 22 राजस्व गांवों को जोड़कर राजेसुल्तानपुर नाम से नगर पंचायत का गठन हुआ था। 15 वार्ड का गठन कर सड़क, नाली, इंटरलॉकिंग समेत स्ट्रीट लाइट लगाने जैसे विकास कार्य तो हुए लेकिन चार वर्ष से यहां के लोगों को बिजली की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से ही मिलती आ रही है। लगातार यहां के लोग शहर क्षेत्र की तरह बिजली देने की मांग उठाते रहे। बीते वर्ष शासन ने एक करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से तेंदुआईकला उपकेंद्र से राजेसुल्तानपुर नगर के लिए 11 हजार केवीए की 14 किलाेमीटर लंबी लाइन का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया, यह अब पूर्ण होने के कगार पर पहुंच गया है। इसका निर्माण पूरा होने के बाद नगर की 50 हजार आबादी को शहरी क्षेत्र की तरह बिजली आपूर्ति का रास्ता साफ हो जाएगा।उधर, 11 ग्राम पंचायत ककरापार, सिंहपुर, जहांगीरगंज, नरियाव, जगदीशपुर, फत्तेपुर, विश्वनाथपुर, ताराचक, गनपतपुरा, नेवारी दुराज, चंदनपुर, उधरनपुर, हेमराजपुर, गोपालपुर, मसेना समेत 18 मजरों को शामिल कर जहांगीरगंज के 17 वार्डों का गठन किया गया। यहां भी ग्रामीण क्षेत्र की ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियोंं व नागरिकोंं ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया। शासन ने संज्ञान लेकर रामनगर उपकेंद्र से जहांगीरगंज नगर के लिए एक करोड़ 80 लाख 75 हजार रुपये की लागत से 13 किलोमीटर लंबी 11 हजार केवीए की नई लाइन का निर्माण शुरू कराया। इसका 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अगले माह तक नागरिकों को शहरी शेड्यूल के हिसाब से बिजली मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। जगमग होंगी नगर की गलियांदोनों नगर पंचायतोंं में लाखोंं रुपये खर्च कर हर वार्ड की गलियोंं में स्ट्रीटलाइटें लगवाई गईं हैं, लेकिन शहरी बिजली नहीं मिलने से इसका लाभ स्थानीय नागरिकोंं को नहीं मिल पा रहा है। अब कार्य पूरा हो जाने के बाद मुहल्लोंं की गलियां रात भर स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमग रहेगी।अंतिम चरण में है कामदो नगर पंचायतोंं को शहरी बिजली आपूर्ति देने के लिए नई लाइनोंं का निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही राजेसुल्तानपुर और जहांगीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के उपभोक्ताओंं को शहरी बिजली का लाभ मिलने लगेगा। – गिरीश नरायण मिश्र, अधीक्षण अभियंता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button