सुप्रसिद्ध मेला आज, लंभुआ में उमड़ेगी कस्बे वासियों समेत लोगों की भीड़
तीन दिवसीय मेले में दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग, कई प्रकार के झूले मेले की बढ़ाते हैं शोभा

गौड़ की आवाज विमलेश कुमार लम्भुआ, सुल्तानपुर*लंभुआ नगर पंचायत का तीन दिवसीय सुप्रसिद्ध मेला आज बुधवार से शुरू होकर शुक्रवार तक चलेगा। मेले में कस्बे समेत आसपास के गांव के लोग भी पहुंचकर झूले जलेबी और चाट का आनंद उठाते हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी चकचौबंद रहती है।मेला आयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि मेला बुधवार से शुरू होकर शुक्रवार तक चलेगा। मेले में आए हुए आगंतुकों का विशेष ख्याल रखा जाएगा यहां दूर दराज से आने वाले कई प्रकार के झूलों को निश्चित स्थान दिया गया है। नगर पंचायत कर्मी भी अपना सहयोग मेले में प्रदान करते हुए दिखेंगे। मेले में बड़े लोगों के लिए जहां बड़ा झूला है वहीं बच्चों के लिए कई प्रकार के छोटे झूले भी लगे हैं। मशहूर जलेबी की दर्जनों दुकानें स्थानीय कोतवाली से लेकर पुरानी तहसील तक सजी रहती हैं वहीं मेले वाली बाग के नाम से मशहूर बाग में महिलाओं के साज सज्जा की सैकड़ो दुकानें सजी हुई है। मेले में मुख्य आकर्षण झूला ही बना रहता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेले में पुलिस की व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी के साथ चाक चौबंद रहती है। उपवरिष्ठ निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि सादी वर्दी में भी पुलिस के लोग टहलते हुए मेले की में सुरक्षा प्रदान करेंगे।