मामा के फातिहा से लौट रहे युवकों पर हमला: लाठी-डंडों से पीटा, गोलियां चलाईं; जान बचाकर दूसरे के घर में छिपे, पुलिस में शिकायत
गौड़ कि आवाज संवाददाता
मामा के फातिहा से लौट रहे युवकों पर हमला: लाठी-डंडों से पीटा, गोलियां चलाईं; जान बचाकर दूसरे के घर में छिपे, पुलिस में शिकायत
गौड़ कि आवाज संवाददाता
सुल्तानपुर में मामा के फातिहा से लौट रहे तीन युवकों पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। शनिवार को यह घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के ओदरा गांव में हुई है।पीड़ित मोहम्मद रशीद ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके भाई मोहम्मद सुल्तान और मोहम्मद वाशिद (स्वर्गीय आबाद अहमद के पुत्र) मामा के फातिहा से घर लौट रहे थे। आंगनबाड़ी केंद्र के पास शाहिद (तैयब का पुत्र) के मकान के बगल में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।हमलावरों में मोहम्मद शाहिद, मेराज (अब्दुल वहीद का पुत्र), तैयब (अब्दुल वहीद का पुत्र), नसीरुद्दीन (जैनुल आबदीन का पुत्र), कामरान (कमरुद्दीन का पुत्र), जाहिद और नाहिद (तैयब के पुत्र) शामिल थे। इन लोगों ने लाठी-डंडों से पीटने के साथ-साथ गोलियां भी चलाईं।किसी तरह पीड़ितों ने अपनी जान बचाई और पास के एक घर में शरण ली। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए, जिससे हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले में मोहम्मद रशीद और सुल्तान के पैर में तथा मोहम्मद वासिद के हाथ, कमर और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। भागते समय हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।एसओ कोतवाली देहात सत्येंद्र सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।