बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गौड़ की आवाज ब्यूरो अमेठी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि आज ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता के द्वितीय संस्करण का आयोजन समस्त विकास खंडों में किया गया। प्रतियोजित में न्याय पंचायत स्तर पर चयनित 9-9 प्रतिभागियों द्वारा विकास खंड स्तर पर प्रतिभाग किया गया। कुल 99 न्याय पंचायतों के 891 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रातः 11 बजे से 11.30 के बीच 20 अंक की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, तत्पचात जस्ट ए मिनट गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसका मूल्यांकन 5 अंको में किया गया। प्रत्येक विकास खंड से कक्षा 6, 7 एवं 8 से 3-3 छात्र छात्राओं का चयन किया गया, जो अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विजेता छात्र छात्राओं को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।