उत्तर प्रदेश
वृंदावन पैलेस, मैरेज लान एवम बैंक्वेट का मंगलवार को होगा शुभारंभ
वृंदावन पैलेस, मैरेज लान एवम बैंक्वेट का मंगलवार को होगा शुभारंभ

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत फुलेश स्थित दीदारगंज खेतासराय मार्ग पर नव निर्मित नब्य भब्य वृंदावन पैलेस, मैरेज लांन एवम बैंक्वेट हाल जो अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे पांच हजार वर्ग फीट का बैंक्वेट हाल,आठ हजार वर्ग फीट का मैरेज लान ,वातानुकूलित बहुमंजिला आकर्षक एवम अत्याधुनिक साज सज्जा से युक्त भवन जो मैरेज ,बर्थडे पार्टी,मैरेज सेरेमनी एवम बैठक के लिए उपलब्ध रहेगा ,का शुभारंभ 12नवम्बर मंगलवार को दिन में दो बजे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य अतिथि के कराम्बुज द्वारा फीता काटकर किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के आमंत्रित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर आमंत्रित क्षेत्रवासी प्रीति भोज में सम्मिलित होंगे ।कार्य क्रम की जानकारी सूरज सिंह आमगांव ने दी।