मंडल बनारस

श्रीराम चरित मानस कथा में उमड़े श्रोता

श्रीराम चरित मानस कथा में उमड़े श्रोता

गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंहजौनपुर खेतासराय नगर के गोलाबाजार में चल रहे श्रीराम चरित मानस कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन शुक्रवार की रात श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।‌ मानस कथा में राम विवाह का प्रसंग सुन श्रोता भावविभोर हो गए।
कथा वाचक रामानुज शरण शास्त्री ने राजा जनक और राजा दशरथ की चर्चा करते हुए कहा कि जब महाराज दशरथ के चरणों में जनक जी झुके तो दशरथ जी ने हृदय से लगाकर कहा कि आप दाता हैं। दाता का स्थान सदैव ऊंचा होता है। उन्होंने राम जानकी विवाह के साथ मिथिला वासियों के प्रेम की चर्चा की। कहा यदि भगवान को भाव और हृदय से पुकारा जाए तो वह परमात्मा हमारे लिए कुछ भी करने, बनने और सहने के लिए तैयार हो जाते हैं। इससे पहले रूपेश गुप्ता, भृगुनाथ जायसवाल, रवि बरनवाल, राधेश्याम जायसवाल ने व्यासपीठ को माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।

3-

*धूमधाम से मनाई गई निषाद राज जयंती, भव्य शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब*

*रथ, घोड़ा, डीजे व बाइक जुलूस के साथ गूंजे जय निषाद राज के नारे*

फोटो

गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंह

*जौनपुर खेतासराय क्षेत्र में शनिवार को निषाद समाज द्वारा अपने आराध्य निषाद राज की जयंती हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस उपलक्ष्य में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें रथ, घोड़े, डीजे और सैकड़ों बाइक सवारों ने भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अब्बोपुर तिराहा स्थित निषाद राज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। युवराज बिन्द के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और समाज की एकता व जागरूकता का संकल्प लिया। इसके पश्चात शोभा यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ, जो अब्बोपुर तिराहे से प्रारंभ होकर खेतासराय चौराहा होते हुए डोभी मोड़ तक पहुंची और पुनः अब्बोपुर तिराहे पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में सजे रथ पर विराजमान निषाद राज की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। डीजे पर बजते समाज जागरण व देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर युवाओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया, जिससे उत्सव का माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया। आयोजन समिति द्वारा यात्रा की समुचित व्यवस्था की गई थी। शोभा यात्रा के माध्यम से समाज को एकजुट करने, सामाजिक जागरूकता फैलाने एवं निषाद राज के त्याग, बलिदान और नेतृत्व को स्मरण करते हुए भावी पीढ़ी को प्रेरित करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। मुख्य रूप से सन्दीप बिन्द (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी), भाजपा नेता राजू बिन्द, इंद्रजीत बिन्द, अंजू बिन्द, महेंद्र बिन्द, लखन्दर बिन्द, श्रीनाथ बिन्द, चंदन, रामकेश, मदभारत बिन्द, सुरेंद्र बिन्द सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

4-

*विवाहिता ने अपने जेठ पर सरकारी भूमि कब्ज़े करने का लगाया आरोप*

गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंह जौनपुर शाहगंज शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एक महिला ने अपने ही जेठ पर सरकारी भूमि को कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए हुए प्रार्थना पत्र सौंपा।खुटहन थाना क्षेत्र के हसनपुर धमउर निवासी मीना गौतम पत्नी जिलेदार गौतम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देते हुए कहा की मेरे पति के चार भाई है जिसमे से सबसे बड़े भाई राम लखन द्वारा खुटहन रोड शाहगंज रोड के किनारे पीडब्लूडी/नवीन परती की बेशकीमती सरकारी जमीन पर पत्तर टीनशेड आदि डालकर कर अवैध कब्जा किया जा रहा है।जिससे सरकारी संपत्ति को भारी क्षति पहुंच रही है।मीना गौतम ने तत्काल मामले की जांच कर उचित कार्यवाई की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button