गौड़ की आवाज ब्यूरो कौशाम्बी* कडा़ ब्लॉक अंतर्गत गुलामी पुर जिला पंचायत सदस्य राजीव मौर्या के विद्यालय के पास में दंगल का प्रथम वर्ष आयोजन रखा गया जो की बहरी जनपदों एवं राज्यों से बांदा झांसी फतेहपुर कानपुर इटवा कंनौज दिल्ली पहलवान इनामी दंगल मे आये थे जो की कुश्ती होने लगी संतोष पहलवान ने जिस पहलवान से हाथ मिलाय थे उस पहलवान को पराजित कर दिया ग्ररह सौ रुपये दिया गया सन्तोष पहलवान विजेता हुए दंगल के मैदान में महिला पहलवान पर कमेटी की तरफ से पंद्ररह सौ रुपये का इनाम रखा गया था वैशाली दिल्ली पूजा कन्नौज के बीच कुश्ती जबरदस्त होने लगी तभी मौसम ने भी अपना रूप रंग बदल दिया कुछ पल में बारिश भी जबरदस्त होने लगी जो की दोनों महिला पहलवानों को रेफरी ने बराबरी पर छुड़ा दिया कमेटी के महापुरुष भी घमासान बारिश में देखते हुए अपने निवास स्थान के लिए निकल गए दर्शकों की भीड़ महिला पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए मेला मैदान में दर्शन डा़टे रही बारिश भी जबरदस्त होती रही दर्शन मायूस होते रहे काफी देर बाद बारिश थम गई जब तलक काफी समय हो गया दंगल समापन कर दिया गया दर्शन मायूस होकर वापस अपने अपने घरों को दर्शन लौटने लगे