सीएम योगी ने महर्षि वाल्मीकि और राम भक्त शबरी से जोड़ा नाता, मिटाई जातिवाद की दूरियां
सांसद मेनका गांधी और शहर विधायक विनोद सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया जीत का आवाहन

गौड़ की आवाज संवाद
सुल्तानपुर कादीपुर के नेशनल इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के दौरान युवाओं की टीम ने हौंसले को कई गुना कर दिया। जनसभा एक लाइव संवाद की तरह दिखाई दी। जिसमें योगी युवाओं से सवाल कर रहे थे और युवा उत्साहित होकर जवाब दे रहे थे। महर्षि वाल्मीकि के नाम से इंटरनेशनल एयरपोर्ट और राम भक्त सवरी के नाम से अयोध्या में चल रही रसोई का हवाला देकर उन्होंने समाज से जातिवाद की दूरियों को मिटाने का आवाहन किया। इंडिया गठबंधन को भस्मासुर बताते हुए जातिवाद के आधार पर समाज को बांटने का आक्षेप सीएम ने मढ़ा। हमारे दो बार के प्रदेश के कार्यकाल में कहीं भी जाति के आधार पर कोई कार्य और योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया। विधायक विनोद सिंह और सांसद मेनका गांधी ने जहां नागरिकों से विकास और समरसता के लिए बीजेपी से जुड़ने का आवाहन किया। वही इसौली से आए भाजपा नेता विकास शुक्ला जनसभा को सफल बनाने में ऐड़ी चोटी का जोर लगाए रहे। भाजपा नेता/इसौली विधानसभा प्रभारी चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी मिश्रा करीब दर्जन भर वाहनों के साथ युवा कार्यकर्ताओं को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां पर सीएम योगी और पीएम मोदी के पोस्टर के साथ आई भीड़ ने उत्साहवर्धन किया। हेलीकॉप्टर से उतरते ही वंदे मातरम के नारों के साथ जनसभा स्थल गूंज उठा।