विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
गौड़ की आवाज़ क्राइम ब्यूरो मंडल गोरखपुर तारकेश्वर गुप्ता

विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
गौड़ की आवाज़ क्राइम ब्यूरो मंडल गोरखपुर तारकेश्वर गुप्ता
भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा बघेल उत्तर पट्टी से परपतही चौराहे तक लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक सभा कुवंर कुशवाहा ने मंगलवार को परपतही चौराहे पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। और इस सड़क का नामकरण पूर्व विधायक स्वर्गीय योगेंद्र सिंह सेंगर के नाम पर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि श्री विधायक ने कहा कि आप सभी ने अपना आशीर्वाद देकर 2022 में मुझे इस क्षेत्र की सेवा करने का अवसर दिया था तब से लेकर आज तक मैं निरंतर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास कर रहा हूं। मेरे 3 वर्ष के कार्यकाल में लगभग पूरे विधानसभा क्षेत्र में छोटी बड़ी 300 से ऊपर सड़कों का निर्माण हो चुका है। केवरिया घाट का पुल जो जर्जर हो चुका था उसकी जगह पर नए पुल का निर्माण हो रहा है। हाल ही में यूपी और बिहार को जोड़ने वाले चखनी घाट पर भी नए पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है उसका कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समाज की हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ के 8 वर्ष के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में विकास के नए मानदंड स्थापित हुए है आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश के नक्शे में प्रथम स्थान पर अंकित होगा। किसानों के फसल की सिंचाई को सरकार ने निशुल्क कर दिया है। फसल की सिंचाई के लिए किसानों को अब कोई बिजली बिल नहीं देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास है की भाटपार रानी में अब जितनी भी सड़के बने उन सारे सड़कों का नाम ऐसे व्यक्ति के नाम पर रखा जाए जिन्होंने समाज की सेवा के लिए अपना योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पड़री मनोज वर्मा एवं संचालन अनिल चौरसिया ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर शम्स परवेज, चंद्रभान सिंह, लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, सुरेश तिवारी, सीमा कुशवाहा, अनिल शाही, विशंभर पांडे, सूरज सिंह सेंगर, प्रधान प्रतिनिधि परमहंस कुशवाहा, सुनील सिंह, राहुल सिंह, संजय सिंह, राघवेंद्र सिंह, सुशील मिश्रा, दुर्गा गुप्ता, अमरेंद्र मौर्य, लालबाबू यादव, हरिकेश कुशवाहा, राजेश यादव, राजेश पासवान, नागेंद्र पासवान, बृजलाल कुशवाहा सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जन उपस्थित थे।