सुल्तानपुर में सरकारी पेड़ काटने को लेकर विवाद: स्कूल प्रबंधक और ग्राम प्रधान में झड़प, दोनों ने थाने में दी शिकायत
गौंड कि आवाज संवाददाता

सुल्तानपुर में सरकारी पेड़ काटने को लेकर विवाद: स्कूल प्रबंधक और ग्राम प्रधान में झड़प, दोनों ने थाने में दी शिकायत
गौड कि आवाज संवाददाता
सुल्तानपुर में प्रयागराज हाइवे स्थित कोतवाली देहात थाना अंतर्गत रामनगर बनकट गांव में यूकेलिप्टस पेड़ों को लेकर स्कूल प्रबंधक और ग्राम प्रधान के बीच विवाद हो गया। राम प्रताप इंटर कॉलेज के पास पंचायत की जमीन पर खेल मैदान बनाया जाना है।स्कूल प्रबंधक शिव प्रकाश उपाध्याय बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए यूकेलिप्टस पेड़ों की सफाई करवा रहे थे। इसी दौरान ग्राम प्रधान संजीत शर्मा अपने चार साथियों के साथ वहां पहुंचे। प्रधान ने मजदूरों को पेड़ काटने से रोका और विवाद शुरू हो गया।प्रबंधक का आरोप है कि प्रधान और उनके साथियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। वहीं प्रधान का कहना है कि विद्यालय प्रबंधक ने खेल मैदान की जमीन पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ बेच दिए हैं। उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी।प्रधान ने बताया कि वे लेखपाल के साथ मौके पर गए थे। आरोप है कि प्रबंधक की शह पर कुछ लोगों ने लेखपाल के सामने ही उनकी पिटाई कर दी। प्रधान ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले प्रबंधक के बेटे ने भी उन पर हमला किया था।दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रधान और प्रबंधक एक ही गांव के रहने वाले हैं, जिससे विवाद और बढ़ गया है।