लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर 50 वर्षीय श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर 50 वर्षीय श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां वाराणसी से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे एक श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे हाइवे पर कुचलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शव क्षत विक्षत हो गया। लंभुआ कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, घटना लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बगहा बाबा धाम के पास किसान ढाबा के सामने हुई। जहां बीती देर रात सड़क पार करते समय एक 50 वर्षीय श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। वाहन ने इस बेदर्दी से श्रद्धालु को रौंदा था कि उसके शरीर के कमर के नीचे का हिस्सा टुकड़ो में बिखर गया। स्थानीय लोग जब तक पहुंचते तब तक वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था।ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। जिस पर लंभुआ कोतवाल अखंडदेव मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय पर भेजा है। वहीं मृतक की पहचान गरीब दास कुशवाहा (50वर्ष) पुत्र रघुनाथ कुशवाहा निवासी अमरपुर थाना बहरी जिला सीधी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया कि केस दर्जकर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। मृतक वाराणसी से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहा था।