सामूहिक रुद्राभिषेक के बाद हुआ प्रसाद वितरण2 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था रुद्राभिषेक सौजन्य वीरेंद्र मिश्रा
सामूहिक रुद्राभिषेक के बाद हुआ प्रसाद वितरण2 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था रुद्राभिषेक सौजन्य वीरेंद्र मिश्रा

गौड़ की आवाज संवाददाता गोसाईगंज,सुलतानपुर जिले के ना क्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक का हुआ भव्य आयोजन क्षेत्र के युवाओं वा बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा।तत्वाधान सावन के पवित्र महीने पुलिस चौकी स्थित द्वारिकागंज के समीप स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सोमवार को देर शाम को पूर्व दीवान वीरेंद्र मिश्रा व क्षेत्रवासियों द्वारा भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक किया गया।
रुद्राभिषेक के मुख्य यजमान जिसमे ,श्री सुनील मिश्र अरुण मिश्र पुस्पेंद्र तिवारी सूरज विश्वास अमन पांडेय विनोद तिवारी और समस्त ग्रामवासी ने मिलकर महारुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक के बाद भोले बाबा का श्रृंगार किया गया। उसके बाद पूर्णाहुति व सामूहिक भव्य आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया।रुद्राभिषेक का आयोजन दीवान वीरेंद्र मिश्रा ने दो साल पहले क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ मिलकर किया था