जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण, गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक हुई आयोजित

अमेठी गौड़ की आवाज ब्यूरो जिला के जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में आज तहसील गौरीगंज सभागार में जिला वृक्षारोपण, गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम वृक्षारोपण अभियान के दौरान लगाए गए पौधों की सिंचाई व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी ली जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाये जा रहे हैं तथा समय-समय पर पौधों की सिंचाई भी कराई जा रही है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जो पौधे सूख गए हैं या नष्ट हो गए हैं उनके स्थान पर नए पौधे लगाए जाएं तथा उनकी सुरक्षा को लेकर भी समुचित उपाय किए जाएं। इसके साथ ही अन्य विभागों द्वारा लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई की भी व्यवस्था संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित कराएं। जिला गंगा समिति की बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने जिला गंगा समिति द्वारा गंगा नदी और इसकी प्रमुख सहायक नदियों के पुनरुद्धार, संरक्षण, मरम्मत और पुनर्वासन के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया की नदियों के किनारे एवं घाटों पर नियमित सफाई हो तथा नदियों में कचरा आदि ना डाला जाए। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नदियों के जल की भी गुणवत्ता जांच कर लें, नदियों के किनारे पिकनिक स्पॉट, पार्क, धार्मिक स्थल इत्यादि का विकास कराया जाए। औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले कचरा वेस्टेज को नदी व जलाशयों इत्यादि में ना फेंके तथा उसका मानक अनुरूप निस्तारण सुनिश्चित कराएं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कचरा प्रबंधन प्रणाली को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए तथा अधिक से अधिक पौधों को लगाने उनका संरक्षण करने एवं पौधों को काटने पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका गौरीगंज व जायस में पार्क विकसित करने के निर्देश संबंधित अधिशासी अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।