आकर्षक चौकियां देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब पुलिस बल तैनात

कौशाम्बी गौड़ की आवाज ब्यूरो संदीप कुमार जिला के अझुवा आदर्श नगर पंचायत का दो दिवसीय दशहरे मेले में उत्साहित नवयुवकों ने सात कलात्मक व श्रगारात्मक चौकियां निकाली हैं जो राष्ट्रीय राजमार्ग से भोला चौराहे होते हुए गुजरी हैं जगह जगह अपने भक्तिरूपी गानों की धुन पर जमकर थिरके हैं सभी चौकियां चेयरमैन के घर के पास अपने हुनर का प्रदर्शन किया जहां सभी चौकियों के आयोजकों को चेयरमैन पुत्र मोनी कुशवाहा ने आकर्षक ईनाम सेनवाजा है।मेला प्रबंधक,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने शासन और प्रशासन विशेषकर सिराथू एसडीएम योगेश गौड़ और सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी को ऐतिहासिक मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने रामलीला कमेटी के सहयोगियों,रोशनी कमेटी के संचालकों,मेला देखने आए इष्टमित्रों,क्षेत्रीय जनमानस को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया है।