दुर्व्यवस्थाओं के बीच आंसू बहा रहा दुबौली का कमल सरोवर

सुलतानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो लंभुआ विकास क्षेत्र अंतर्गत सख़ौली ग्राम पंचायत की दुबौली गांव में करोड़ो रुपए से बने कमल सरोवर में विकास कार्यों को नजरअंदाज करते हुए शासन प्रशासन इस सरोवर को महज शो पीस बनाकर रख दिया है। इस पार्क में आने वाले पर्यटकों से ₹5 एंट्री फीस ली जाती है लेकिन पार्क में बने रास्ते की इंटरलॉकिंग गड्ढे में तब्दील हो गए है जिसमें पर्यटकों का अधिक झाड़ी उग जाने के कारण पार्क में गड्ढे पार्क में बने गड्ढे में पर चला जाने से दुर्घटनाएं हो जाती हैं। जिससे पैरों में फैक्चर भी हो जाता है सोचनीय बात यह है कि पार्क के बीच में दोनों तालाबों के बीच में भगवान श्री राम चंद्र जी की मूर्ति के चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां व घास फूस एवं गड्ढे बन जाने के कारण भक्तों को भी आहत पहुंच रही है क्योंकि वहां पर लगी मूर्ति का अनादर पूरी तरह से दिखाई दे रहा है। यही नहीं पार्क में लगे हाई मास्क लाइट का बॉक्स भी खुला हुआ है जिससे किसी दर्शनार्थ या पर्यटक को करंट लगने से हादसा हो सकता है विदित हो कि पार्क में बने सामुदायिक शौचालय का ताला हमेशा बंद रहता है जो अव्यवस्थाओं को दर्शाता है। पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए नाव की व्यवस्था योगी सरकार की देन थी लेकिन वर्तमान विकासखंड के अधिकारियों द्वारा तालाब पर ध्यान न देते हुए नाव को भी तालाब से निकाल कर बाहर रखवा दिया गया है जिससे पर्यटक मायूस होकर वापस चले जाते हैं। इस तरह सरकार की नीतियों को आला अधिकारी कर्मचारी ठेस पहुंचा रहे हैं।